शशि रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज कनकपुर व बेसरबाटी पंचायत के युवाओं के द्वारा संयुक्त रूप से रखे गए नाईट शार्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में कई जनप्रतिनिधि के साथ साथ दर्जनों समाज सेवी किये शिरकत। वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से युवा प्रत्याशी शाहनवाज आलम उर्फ कल्लू ने टूर्नामेंट में उपस्थित लोगों को किया संबोधन,मिस्टर कल्लू ने अपने संबोधन में स्थानीय युवाओं में हौसला व जोश भरते हुए दर्शकों का जिता दिल।रोमांचक खेल अभी भी जारी।