सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत रेलवे गेट पर अवस्थित नवनिर्मित श्री श्री सिद्ध पीठ माँ काली की स्थायी प्रतिमा का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा व पूजनोत्सव व विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व मंदिर कमिटि के अध्यक्ष ताराचन्द धानुका के नेतृत्व में नवनिर्मित मंदिर से गाजे-बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ नगर व आसपास क्षेत्र की महिलाओं ने व्रत रखकर कलश यात्रा निकाली गई जो कि मेन रोड, सोनारपट्टी रोड, नेहरू रोड, मस्तान चौक, न्यूकॉलोनी, क्लब फील्ड, भातढाला चौक, ब्लॉक रोड, जुबली चौक आदि नगर क्षेत्र का भ्रमण कर श्री श्री सिद्ध पीठ काली मंदिर के पास आकर खत्म हुई। कलश सह शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ साथ माँ के भक्तगण शामिल हुए। मां काली की स्थायी मूर्ति की स्थापना को ले आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पूरे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया।इसमें महिला, पुरुष, युवा भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलशयात्रा के बाद पहले दिन मंगलवार को मां काली की प्रतिमा स्थापना को लेकर बनारस से आए विद्वान पुरोहितों ने कलश पूजन, वास्तु, मंडप पूजन के बाद अग्निमंथन कर पूजा मंडप में यजमान व पुरोहितों ने प्रवेश किया। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रों से आसपास का सारा इलाका गूंज रहा है। कलश यात्रा के बाद व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बीच भक्तों के खीर पुरी प्रसाद के रूप में वितरित की गई।
श्री श्री सिद्ध पीठ काली मंदिर कमिटि के अध्यक्ष व मंदिर निर्माण कार्य में महती भूमिका निभाने वाले ताराचन्द धानुका ने बताया कि मां काली की प्रतिमा कोलकाता से मंगाई गई है। मां की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा व पूजनोत्सव कार्यक्रम के लिए रामगंज(पश्चिम बंगाल) 05 पंडितों के द्वारा मां काली की मूर्ति का विधिवत् प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं। कलश यात्रा के बाद दोपहर को पुरोहितों द्वारा नारायण पूजा एवं प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ की गई। इसी क्रम में बुधवार को प्रातः महाआरती, लगातार चंडी पाठ, माता का नियमानुसार विभिन्न पदार्थों से स्नान, पूजा अर्चना और चंडी पाठ तथा रात्रि समय शेज शैय्या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लाइन करो गुरुवार को दिनभर महाआरती, पूजा अर्चना , प्राण प्रतिष्ठा, चंडी आराधना, नवनिर्मित स्थाई मूर्ति स्थापना तथा रात्रि 10:00 बजे से महा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसी दरम्यान कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को महाआरती, मां का महा स्नान, चंडी पाठ , मां की आरती एवं आरती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा संध्याकालीन बिहार और बंगाल के विख्यात भजन मंडली द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिस का उद्घघाटन डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश करेंगे।
वहीं उक्त चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन निकली कलश यात्रा में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व नपं अध्यक्ष देवकी प्रसाद अग्रवाल, उप मुख्य पार्षद संजय यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल शाह, टीसीसी के अध्यक्ष कन्हैयालाल महतो, पूर्व पार्षद सिकंदर पटेल, लिपिका राहा व अनिल महाराज अमित सिन्हा, घनश्याम गाड़ोदिया, डॉ. आदित्य कुमार झा, दीनानाथ पांडे, नन्ता राहा, मनता राहा, बाबुल दे, उत्तम रक्षित, संजीत भौमिक, बबलू दास, अजय ठाकुर, सुधीर महाराज, पुजारी सचिन पांडे, इंद्रजीत चौधरी, बिट्टू साह, रोहित जायसवाल, प्रेम चौधरी, नीरू मोर, राधेश्याम मोर, गणेश अग्रवाल, नरेश साह, बादल कुंडू, गोपेश यादव, सुखदेव मंडल, दिनेश राय, अक्षय सिन्हा, मीना चौधरी सहित बड़ी संख्या में पुरूष, महिला व युवा भक्त शामिल हुए।