शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
देश की एकता-अखंडता को बरकरार रखने के उद्देश्य से सद्भावना दिवस पर ठाकुरगंज आदर्श थाना परिसर में थानाध्यक्ष मोहन कुमार एवं सर्किल इंस्पेक्टर की अगुवाई में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने आपसी सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लिया। मौके पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत देश में कानून का सम्मान रखते हुए सभी को सम्मानजनक जीवन यापन करने का अधिकार है। ऐसे में आपसी सौहार्द्र की भावना जाग्रत हो। इसके लिए राष्ट्रीय सद्भावना दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से शपथ ली कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करुंगा। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा। वही ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि सद्भावना दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना देश की कौमी एकता अखंडता को बरकरार रखना है। भाषा का भेदभाव किए बिना सभी नागरिकों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए।