शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज में 24 नवंबर को आठवें चरण में 21 पंचायतों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जहां प्रशासन जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चुनाव मैदान पर उतरे प्रत्याशियों के द्वारा खुलेआम आचार संहिता का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्रवाई के नाम पर अधिकारियों के द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ठाकुरगंज प्रखंड, नेपाल एवं बंगाल बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है। प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए विभिन्न बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बांटकर तैयारियों हो रही है। रविवार को ठाकुरगंज के दौरे पर आए जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया था कि अगर कहीं भी अचार संहिता का उल्लंघन होता है तो उन पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि सरकारी बिल्डिंग एवं पोल पर किसी भी प्रत्याशीयों का पोस्टर बैनर पाया जाता है तो तुरंत उस पर एफआईआर करने का निर्देश दिया गया है, जिला पदाधिकारी ने कहा था कि किसी भी सरकारी भवन के ऊपर अगर कोई प्रत्याशी का पोस्टर बैनर लगा हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। मगर लगातार चुनाव मैदान पर उतरे प्रत्याशियों के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की बात कही जा रही है परंतु अधिकारियों की कार्रवाई खोखले साबित हो रही है।