Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सांसद डॉ मो जावेद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज का निरीक्षण किया

Jun 6, 2021

बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम. रविवार को सांसद डॉ मो जावेद ने ठाकुरगंज प्रखंड दौरे के दरम्यान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज का निरीक्षण किया।इस दौरान सांसद डॉ मो जावेद ने मौके पर मौजूद बीडीओ श्रीराम पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार से कोविड के प्रबंधनों का बारीकी से जायजा लेते हुए कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया। कोविड टीकाकरण अभियान को समुचित रूप से समस्त प्रखंड क्षेत्र में प्रभावी रूप से तेज व सफल बनाने के लिए उक्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की।इस क्रम में पीएचसी के सभी वार्डों,प्रसव केंद्र, कोविड जाँच केंद्र आदि का भी निरीक्षण कर स्थितियों की सुधार को लेकर अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा किया।सांसद डॉ मो जावेद ने प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले रोगियों की संख्या व चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने पीएचसी निरीक्षण करने के साथ साफ-सफाई का भी जायजा लिया और बीएचएम वसंत कुमार को अस्पताल परिसर को हर घड़ी साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पीएचसी में डॉक्टर, नर्सेस व स्वास्थ्य कर्मी की उपलब्धता पर जानकारी ली।एम्बुलेंस,दवा आदि सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।प्रसव केंद्र में रोगियों के परिजनों से मिल कर भी स्वास्थ्य सेवाओं का हालचाल लिया।जाते जाते इस दौरान उन्होंने कोविड का वैक्सीन सभी लोगों से लेने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अफवाह में न पड़े और अपने परिवार के सभी सदस्यों को टीका जरूर दिलाएं। इस महामारी से बचने का एक ही इलाज हैं, वह हैं कोरोना टीकाकरण। बहुत तरह का अफवाह फैलाया जा रहा है, ये सब गलत है। उन्होंने कहा कि हमने खुद टीका लगाया है।उम्र के हिसाब से जो भी योग्यता रखते थे मेरे घर के सदस्यों ने भी टीका लगाया है। हमलोगों ने कोरोना का दोनों डोज लिया हुआ हैं। थोड़ी बहुत कभी कभी किसी को दर्द या बुखार आ जाता है,लेकिन यह आमबात हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी योग्यता के मुताबिक कोरोना का टीका लगा कर अपने आपको, परिवार को व समाज को सुरक्षित करें।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज का निरीक्षण के दरम्यान एक बच्ची का हालचाल पूछते हुए सांसद डॉ मो जावेद

इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रमेश जैन, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तेजनारायण यादव,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम दास,आईटी सेल के प्रखंड अध्यक्ष मो सलीम, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मो हकीमुद्दीन, मो इदरीश, मो ऐनुल, मो अयुब, मो मुश्ताक, लाल मोहम्मद आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!