राजीव कुमार, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
पिछले दिनों सारस न्यूज़ में छपी एक खबर पर संज्ञान लेते हुए सरिता इंडेन एजेंसी ने त्वरित कार्यवाही कर आवेदक को 1 दिन में ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लंबित गैस कनेक्शन दिया।
बेसरबाटी पंचायत की मैजून खातून और उनका परिवार गैस कनेक्शन मिलने से बहुत खुश हैं, और आवेदक ने गैस कनेक्शन मिलने में हो रही देरी की समस्या उठाने के लिए सारस न्यूज़ की टीम को और त्वरित कार्यवाही कर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरिता इंडियन एजेंसी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।
सारस न्यूज़ ने बृहस्पतिवार 23 दिसंबर को इस खबर को प्रकाशित किया था, जिस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए और आवश्यक जांच पड़ताल कर एजेंसी ने अगले दिन शुक्रवार 24 दिसंबर को ही आवेदक को कनेक्शन दे दिया।