शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज: नेशनल हाइवे सियालडंगा चौक एवं कुर्लीकोट थाना के बीच ट्रक्टर और रिक्शा (भेन) के बीच हुई ज़ोरदार टक्कर, जिससे रिक्शा चालक की मौके पर मौत की खबर, ट्रेक्टर ड्राइवर को भी लगी चोट। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का लगी भारी भीड़। घंटे भर पहले की घटना। गलगलिया के तरफ के रिक्शा चालक बताया जा रहा है घर।
