बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम।
कोरोना काल में भी गलगलिया-ठाकुरगंज-अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पथ पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है। जब अधिकारियो की नजर पड़ती है तो वाहनों को जब्त किया जाता हैं अगर नहीं पड़ी तो सीधे निकल जाती है। सिल्लीगुड़ी स्टोन, डस्ट,गिट्टी,बालू लदे ओवरलोड वाहनों का परिचालन खासकर बंगाल से बिहार जारी है। आज मंगलवार को सीओ ओमप्रकाश भगत एवं कुर्लीकोट थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह के नेतृत्व में एक बालू लदे ट्रक को जब्त कर कुर्लीकोट थाने परिसर में रखवाया गया है। इस बावत सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि जब्त वाहनो पर जिला परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना लगाने के बाद छोड़ा जाएगा।