Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुखानी (ठाकुरगंज) में पकड़े गए दो विदेशी नागरिकों के पास है हांगकांग, ब्रिटेन और नेपाल की सिटीजनशिप

Jul 31, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

बुधवार शाम को किशनगंज में सुखानी थाना क्षेत्र के मौजाडांगी के पास स्थित नेपाल सीमा के समीप एसएसबी के द्वारा पकड़े गए दो संदिग्ध विदेशी नागरिकों में से एक के पास से हॉंगकॉंग, ब्रिटेन एवं नेपाल की नागरिकता की बात सामने आने से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गई हैं। एसएसबी ने इन्हें स्थानीय पुलिस को सौंपा। एक ने अपना परिचय दिया, तो दूसरा परिचय के दस्तावेज के नाम पर कुछ नहीं दिखा सका। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम अभिषेक लिंबू व दूसरे ने विजय लिंबू बताया। इन्होंने अपना घर नेपाल के मोरंग जिला अंतर्गत उरलाबाड़ी बताया है। अभिषेक लिंबू ने मोबाइल फोन पर हांगकांग, ब्रिटेन और नेपाल की नागरिकता पहचान पत्र दिखाया। सारे पहचान पत्र फेसबुक पर ही थे। उसने यह भी बताया कि उसके पिता नेपाल और मां हांगकांग की रहने वाली है। अभिषेक के पिता ब्रिटेन की सेना में थे। इसी दौरान उन्होंने हांगकांग की महिला से शादी की थी।
जिस स्थान से दोनों विदेशी नागरिकों से की गिरफ्तारी की गई है, वहां से नेपाल की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। खुली सीमा होने के कारण इस इलाके में विदेशियों का आना-जाना लगा रहता है। चूंकि लिंबू का संबंध हांगकांग से भी रहा है, इस कारण पुलिस इसे संदिग्ध निगाह से देख रही है।
दोनों आरोपितों ने मुख्य सड़क छोड़कर दूसरी जगह से सीमा पार की थी। इस कारण पुलिस का संदेह और बढ़ा हुआ है। सीमांचल के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार इलाके में चीन के खतरे को भांपते हुए सामरिक दृष्टिकोण से विशेष व्यवस्था की जा रही है। किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि ये लोग भारतीय सीमा में प्रवेश कर बस से पटना, फिर पटना से बस से दिल्ली और दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर ब्रिटेन जाने वाले थे। इस कारण इनपर और संदेह बढ़ा। उन्होंने बताया कि अभिषेक लिंबू ने अपने दिए बयान में कहा कि वो अपने पिता ने मिलने नेपाल आया हुआ था। लड़के के पिता नेपाल और मां हांगकांग में रहती है। लाकडाउन में वह फंस गया और अब वापस लौटने की बात कह रहा है। कई अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इस जांच में लगी हुई है कि इन दोनों का भारत की सीमा में प्रवेश करने का मकसद क्या था।
इस बावत एसपी कुमार आशीष ने बताया कि दोनों पकड़े गए लोग संदिग्ध हैं। इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय यदि चाहेगा तो पकड़े गए विदेशियों से एनआइए भी पूछताछ कर सकती है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!