सारस न्यूज, किशनगंज।
सुखानी थाना क्षेत्र के बरचौन्दी पंचायत अन्तर्गत बारापोठिया के मेची नदी में शनिवार के अपराह्न डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान दोनों बच्चे नदी की चपेट में आ गए। वहीं दोनों बच्चों को पानी की गहराई का अंदाजा नही लग पाया। जिस कारण अधिक देर तक पानी में डूबे रहने से दोनों बच्चों की स्थिति काफी नाजुक हो गई।आसपास खेतों में काम कर मजदूरों की नजर डूबते बच्चों पर पड़ी तो उनलोगों ने बच्चों को नदी से बाहर निकालकर परिजनों को इस घटना की सूचना दी।
इसके बाद आसपास के लोगों की सहायता से परिजन उन बच्चों को पौआखाली अस्पताल ले आए। जहाँ से उन्हें एमजीएम किशनगंज रेफर कर दिया गया। मगर एमजीएम के चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों की शिनाख्त विश्वजीत कुमार सिंह,उम्र 06 वर्ष, पिता मान सिंह एवम मंजीत कुमार सिंह उम्र 09 वर्ष पिता बिमल सिंह दोनों ग्राम बारहपोठिया पंचायत बरचौन्दी वार्ड नं0 02 थाना सुखानी निवासी के रूप में हुई है। वहीं सुखानी थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।