बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
करीब सवा माह पूर्व सुखानी थाने में दर्ज एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने अपहृता को सुखानी स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीप से बीते शनिवार को बरामद किया है। मामले में अपहृता के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि 04 दिसम्बर 2021 को सुखानी थाने में नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए छह नामजद को आरोपी बनाया था। मामले में गिरफ्तार आरोपी के पिता को पूर्व में ही जेल भेज दिया गया था। सुखानी पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में प्रेम प्रसंग का बिंदु भी सामने आया है,जिसपर जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अक्षय कुमार ठाकुर साकिन फरसाडांगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। साथ ही अपहृता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है,इसके उपरांत न्यायिक प्रक्रिया की अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।