सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अप्रैल के चौथे सप्ताह में सुरक्षित शनिवार से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सरकारी विद्यालयों के फोकल शिक्षकों ने बच्चों को अगलगी के कारण व अगलगी से बचने के उपाय से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उत्क्रमित उच्च विद्यालय गलगलिया के फोकल शिक्षक विकास कुमार ने खाना बनाने, खेतों में कटनी के दौरान बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंकना, पटाखा फोड़ने के दौरान फैलने वाले चिंगारी, मोमबत्ती, दीप जलाने के दौरान घर में लगने वाले आग से अवगत कराया।
फोकल शिक्षिका स्मृता दे ने अगलगी घटना होने पर अविलांब दमकल को सूचना देने व खाना बनाने के दौरान किचन में पानी रखने सहित अन्य समाधान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। अगलगी जैसी घटनाओं से बचने के लिए घरों व झोपड़ियों के आस-पास पटाखे नहीं जलाने की सलाह दी और ज्वलनशील सामग्री से भी दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया। उन्होंने घर से बाहर खुले स्थानों पर पटाखे जलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बिजली से भी अक्सर शॉर्ट सर्किट में आग लगने की घटना घटित हो रही है। रसोई गैस के उपयोग के दौरान पाइप लिकेज से घरों में आग लग सकती है। उन्होंने सतर्कता एवं संचालन में सावधानी पूर्वक गैस चूल्हा चलाने के आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने इसके समाधान के लिए प्रमाणिक कंपनी से ही बिजली तार, स्वीच, होल्डर आदि लगाने तथा टोका फंसाकर बिजली का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, सहायक शिक्षक अमरनाथ नायक, धनंजय कुमार राय, राकेश कुमार राय, रचना चौधरी, वर्षा रानी , स्नेहलता कुमारी, कुमारी रंजीता, प्रियंका घोष, पल्लवी कुमारी, बिंदु अग्रवाल, सीमा कुमारी, मीना कुमारी, शोएब आलम, संतोष कुमार पासवान सहित स्कूल के बच्चे मौजूद थे।