बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। गुरुवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज से सटे चुरली पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जिलेबियामोड़ स्थित एक घर से जालसाजों ने महिला को अपने चुंगल में फंसा कर सोना व गहने साफ करने के नाम पर हजारों रुपए के सोना व चांदी के गहने को लेकर फरार हो गए। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर जिलेबिया मोड़ स्थित विवेक महाशेठ के घर से अपाची बाइक पर सवार तीन जालसाज उनके घर पहुंच कर महिला को अपनी बातों में फंसा कर सोना साफ करने के नाम उसके गले मे पड़ी सोना के जेवर मांगा और नजर के सामने साफ करने की बात कही। फिर किसी बहाने उस महिला को घर के अंदर भेजा और इतनी ही देर में तीनों जालसाज बाइक पर बैठकर फरार हो गए। तब जाकर महिला द्वारा शोर मचाया गया तो उसके परिजन मौके पर पहुंचे। तब तक काफी लेट हो चुकी थी। इस बात की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा संबंधित थाना कुर्लीकोर्ट को दी गई है। इस बावत थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस उक्त मामले के अनुसंधान में जुट गई हैं।
