Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छता एक्टिविटी पर टी बोर्ड द्वारा चाय श्रमिकों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

मंगलवार को प्रखंड के ग्राम पंचायत कुकुरबाघी अंतर्गत भेलाटोपी गांव स्थित भौमिक टी स्टेट के परिसर में स्वच्छता एक्टिविटी पर टी बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा चाय श्रमिकों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन सफाई कर्मचारी आंदोलन के स्टेट को-ऑर्डिनेटर श्वेता कुमारी ने की। इस मौके पर सब रीजनल कार्यालय ठाकुरगंज के टी डेवलपमेंट ऑफिसर विकास कुमार, बागान मालिक भज हरि भौमिक, दिलीप सिंह, अरुण सिंह, प्रमोद तिवारी, अतुल सिंह, अरविंद मंडल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

इस बीच चाय श्रमिकों को संबोधित करते हुए स्टेट को-ऑर्डिनेटर श्वेता कुमारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। इसलिए हम सभी नागरिकों की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि हम सभी स्वच्छ आदतों को अपनायें। जैसे कि सदैव खाने से पहले और बाद में हाथों को साबुन से धोना, रोज नहाना, अपने दांतो व नाखूनों को निरंतर साफ रखना, नीचे गिरे वस्तुओं को ना खाना, अपने घर के साथ-साथ आसपास के परिवेश को भी स्वच्छ रखना, स्कूल कॉलेज या कोई भी सार्वजनिक स्थान पर यत्र-तत्र कूड़ा ना फैलाना आदि ऐसे कई काम है जिनके जरिए हम अपने अंदर स्वच्छता संबंधी आदतों को विकसित कर सकते हैं।

टी डेवलपमेंट ऑफिसर विकास कुमार ने कहा कि:

स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। किसी भी बीमारी को दूर रखना स्वच्छता से ही संभव है किसी बीमारी के चपेट में ना आए उसने हमें पूर्ण रूप से स्वस्थ रहना चाहिए जिस प्रकार मनुष्य की आवश्यकता रोटी कपड़ा और मकान है उसे प्रकाश साफ-सफाई भी मनुष्य के जीवन में काफी महत्वपूर्ण है। कार्यशाला के दौरान अतुल सिंह, भज हरि भौमिक, अरुण सिंह आदि ने भी संबोधित कर सभी चाय श्रमिकों के बीच स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!