Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को ले राष्ट्रीय पर्व समिति की बैठक आयोजित। कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

Aug 11, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित सभागार कक्ष में आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के सफलता पूर्वक आयोजन को ले राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने की जिसमें मुख्य रूप से समिति के सचिव सह आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल हमीद शामिल थे। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति नगर पंचायत ठाकुरगंज क्षेत्राधीन करीब 35 विभिन्न कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं संगठनों के झंडोत्तोलन का समय निर्धारण किया गया है। कोरोना संक्रमण के बावजूद नगर के उन सभी प्रतिष्ठानों में हर वर्ष की भांति झंडोत्तलन कार्यक्रम निर्धारित हैं परंतु सरकार के निर्देशनुसार झंडोत्तलन के सभी कार्यक्रम में सभी मास्क पहन कर अवश्य मौजूद रहेंगे। इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस कोरोना गाइडलाइन के तहत ही मनाया जाएगा। किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। झंडोत्तोलन के सीमित रूप में कुछ विशिष्ट अतिथियों के अतिरिक्त आम लोगों की उपस्थिति नहीं होगी। बीडीओ ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर खासकर डेल्टा वैरिएंट से बच्चों को होनेवाले खतरे की आशंका के मद्देनजर महादलित मोहल्ले में झंडोत्तोलन के समय बच्चे शामिल नहीं होंगे। सरकारी व निजी विद्यालय में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य नहीं हैं। विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षकेतर व गैर-शिक्षकेत्तर कर्मी ही उपस्थित रह कर झंडोत्तोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर में सबसे पहले झंडोतोलन प्रखंड मुख्यालय में सुबह 08 बजे निर्धारित किया गया है जहां प्रखंड प्रमुख झंडोत्तोलन करेगी। वही इसके बाद क्रमश: प्रखंड संसाधन केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय, पशु चिकित्सालय, निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज उच्च विद्यालय , एम एच आजाद नेशनल व डिग्री कॉलेज, ठाकुरगंज क्लब, पुलिस निरीक्षक कार्यालय, ठाकुरगंज थाना, नेताजी सुभाष मार्केट, नगर पंचायत कार्यालय और कार्यक्रम का समापन साढ़े दस बजे गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के साथ होगा। जहाँ स्थानीय विधायक सऊद आलम झंडोतोलन करेंगे।बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि झंडोत्तलन कार्यक्रम के दौरान मास्क पहनना तो अनिवार्य हैं ही, साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक में शिशु विद्या निकेतन के सचिव ई0 शेखर चंद्र अग्रवाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धु, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड साधन सेवी इजाज अनवर, उमवि बैरागीझाड़ के प्रधानाध्यापक जहाँगीर आलम, सुबावाई कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या रानी सिंहा, समाज सेवी नवल किशोर यादव, नपं ठाकुरगंज से कनीय अभियंता शहंशाह आलम, नगर अमीन वासुदेव मंडल, ठाकुरगंज थाना से सअनि विजय सिंह, प्रो दिलीप कुमार यादव आदि के साथ नगर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

फोटो:- बैठक की अध्यक्षता करते बीडीओ के संग बीईओ व अन्य।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!