बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद राजगुरु की 113वीं जयंती पर कला एवं संस्कृति मंच ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस क्रम में ठाकुरगंज क्लब ग्राउंड में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी शहीद शिवराम हरि राजगुरु की प्रतिमा पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी एवं कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने माल्यार्पण कर स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरु की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 खेरा, पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ। वे अपने जीवन के शुरुआती दिनों में एक क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हो गए थे। उन्होंने अपने दोस्त भगत सिंह के साथ मिलकर लाहौर में सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त अंग्रेज अफसर जेपी सांडर्स को 6 मार्च को गोली मारी थी और पुणे में गवर्नर को मारने की कोशिश के बाद में गिरफ्तार हो गए थे। इसके बाद अदालत में स्वीकारा था कि उन्होंने लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए सैंडल्स को मारा था। 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में शाम 7 बजे अपने मित्र भगत सिंह और सुखदेव के साथ फांसी पर लटका दिए गए । इस महान क्रांतिकारी से आज के युवकों को देशभक्ति का सबक लेना चाहिए, जिससे देश में आतंकवाद भ्रष्टाचार न फैल सके। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने कहा कि राजगुरु छात्र जीवन से क्रांतिकारी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत माता के नाम न्योछावर कर दिया। इस मौके पर अजय कुमार राय, संजय कुमार सिंहा, आयन चौधरी एवं अन्य व्यक्तियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।
