शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज दौरे पर आए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को ठाकुरगंज प्रखंड के बंगाल-नेपाल सीमा से सटे भाॅतगाव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन उर्फ मुन्ना सिंह ने किशनगंज में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर भातगांव पंचायत में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर एवं नर्स प्रतिनियुक्ति कर संचालित करने की मांग की है, मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन उर्फ मुन्ना सिंह ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भातगांव पंचायत में कई सालों से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द खोलने की मांग की है। उप स्वास्थ्य केंद्र पंचायत में होने के बावजूद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। गांव में अगर लोग बीमार पड़ते हैं, तो उन्हें पश्चिम बंगाल या भातगाव से लगभग 12 किलोमीटर दूर ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए जाना पड़ता है। कई लोग तो रास्ते में ही जिंदगी की जंग हार जाते हैं, स्वास्थ्य मंत्री से जल्द से जल्द उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं नर्स की प्रतिनियुक्ति एवं निरंतर संचालित करने की मांग की है।