शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज आठवें चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निवर्तमान मुखिया सह उम्मीदवार रबीशा खातून ने भी बेसरवट्टी पंचायत से अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र में जनता के हितों में काम किया है, और जनता पर हमें पूर्ण विश्वास है।