ठाकुरगंज हाई स्कूल प्रांगण में इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन एवं पत्रकार बंधुओं के सहयोग से श्रमदान किया गया, स्कूल के आसपास जमें कचरे को साफ किया गया एवं इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन के मदद से पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया गया, इस अभियान में पत्रकार बंधुओं एवं इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन के मदद के लिए प्रखंड के अंचल अधिकारी एवं नगर के मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी मदद करते हुए स्वयं अपने हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई किए और लोगों से भी अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील किया एवं श्रमदान में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद दिया एवं उन्होंने कहा कि समाज में इस अभियान से जागरूकता फैलेगी और लोग खुद जागरूक होंगे और अपने आसपास गंदगी नहीं रहने देंगे, वही मजदूरों को काम के बदले में 25 किलो के चावल का दिया गया काम के बदले में अनाज दिया गया। श्रमदान कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रमोद राज चौधरी, इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन की टीम, अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत एवं सदस्य वरिष्ठ पत्रकार बच्छराज नखत उर्फ पप्पू नखत, दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता बीरबल महतो, हिंदुस्तान के संवाददाता ललन झा, राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार पांडव झा, मुर्तुजा आलम, उर्दू के संवादाता सैय्यद दुर रहमान ,दैनिक भास्कर के संवाददाता अमित झा, हिंदुस्तान के संवाददाता राजीव सिन्हा, संवाददाता संजीव सिंह,आकाश, न्यूज़ इन इंडिया के संवाददाता तबरेज, प्रत्येक न्यूज़ लाइव के संवाददाता शशि कोशी रोक्का, उजाला आजतक के संवादाता मोहम्मद चांद, के न्यूज़ के संवाददाता प्रदीप शर्मा, इत्यादि पत्रकार बंधु मौजूद थे।