बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मंगलवार को नगर पंचायत प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी के द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड फिल्म के अभिनेता प्रदीप चौधरी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह व इम्मयूनल हॉस्पिटल सोसायटी के रिलीफ कॉर्डिनेटर सुभाष दास मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर कवियत्री निधि चौधरी एवं उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के हिंदी विषय के शिक्षक समीर परवेज को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस मौके पर प्रखंड के पांच सरकारी स्कूलों के 10 छात्र-छात्राओं को हिंदी विषय पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए चयनित कर निबंधन पत्र दिए गए। इन चयनित 10 स्कूली बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर की बेसिक ज्ञान व हिंदी टाइपिंग की मुफ्त प्रशिक्षण नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी के द्वारा मैक्सिमा कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में दिया जाएगा। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत कवियत्री निधि चौधरी ने हिंदी पर स्वरचित कविता को सुनाकर की। इस दौरान उन्होंने कविता के माध्यम से कहा कि आज साहित्य लोग पढ़ना नहीं चाहते जिसका असर हिंदी पर पड़ रहा है। हिंदी को राजभाषा का सिंहासन तो मिला लेकिन पटरानी की तरह अंग्रेजी हावी है। कार्यक्रम के दौरान फ़िल्म अभिनेता प्रदीप चौधरी, प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के हिंदी के शिक्षक समीर परवेज, आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल हमीद, मध्य विद्यालय गलगलिया के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, भाजपा नेता बिजली प्रसाद सिंह, पूर्व उपमुख्य पार्षद कृष्ण सिंहा आदि ने हिंदी विषय को आगे बढ़ाते रहने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि हिंदी एक विशाल वृक्ष है और हमारी राजकीय भाषा इसकी टहनियां हैं। हिंदी भाषा के जड़ में जितनी खाद पानी देंगे, उससे हिंदी के साथ साथ सभी भाषाओं का विकास होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा युग आ गया है जहां स्वाध्याय वाली बात खत्म हो गई है। रेडीमेड संस्कृति मिल रही है, पहले उपन्यास कहानी व कविता पढ़ते थे लेकिन यह कल्चर धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है। टीवी देखने में वक्त जाया करते हैं अगर हिंदी में लिखी किताबें पढ़ेंगे तो दिमाग का विकास होगा। इस दौरान सुभाष दास ने हिंदी शब्द की उत्पत्ति, हिंदी की लिपि, हिंदी में संयुक्त राष्ट्र संघ में भाषण देने वाले विदेश मंत्री का नाम, संविधान की मूल प्रति पर संविधान सभा का कब हस्ताक्षर हुए, हिंदी के पहले समाचार पत्र के नाम आदि कई प्रश्न प्रतिभागी स्कूली बच्चों व अतिथियों से पूछे गए। कार्यक्रम का संचालन जयदीप बनर्जी ने बखूबी निभाया। इस मौके पर वार्ड पार्षद गोपीचंद उरांव, किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष संजय सिंहा, विद्यालय की शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी, चंद्रशेखर, हसरत नवाज, हेमंत कुमार, पवनदेव वर्मा, रमन चौधरी आदि सहित प्रतिभागी स्कूल के शिक्षक व बच्चें शामिल हुए।