सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
आगामी 18 मार्च शुक्रवार को होली एवं शब-ए-बारात को ठाकुरगंज नगर में लगने वाली हाट स्थगित रहेगी। क्योंकि होली के दिन शब-ए-बारात जुम्मे की नमाज है। इसलिए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठाकुरगंज में हर शुक्रवार को लगने वाली हाट ठाकुरगंज बाजार में नहीं लगेगी और न कोई दुकान ही खुलेगी सिवाय मानव जीवन से संबंधित।
इस संदर्भ में सोमवार को नगर प्रशासन द्वारा ठाकुरगंज बाजार क्षेत्र एवं इनके आसपास में माइकिंग कर सभी आमलोगों को सूचना भी प्रसारित की गई।
इस संबंध में नगर पंचायत ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने बताया कि ठाकुरगंज पुलिस के माध्यम से होली एवं शब-ए-बारात के एक ही दिन संभावित होने की स्थिति में ठाकुरगंज नगर में शुक्रवार को लगने वाली राजस्व हाट व बाजार को बंद रखने के लिए कहा गया है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को ठाकुरगंज हटिया बंद व स्थगित रहेगी। यदि कोई दुकानदार प्रशासन के उक्त आदेश का अवेहलना करता है तो उस पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गत 11 मार्च को ठाकुरगंज थाना परिसर में होली पर्व आयोजन से संबंधित आयोजित शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि होली एवं शब-ए-बारात दोनों त्योहार के दिन शुक्रवार हैं तथा जुम्मे की नमाज भी है। और इस दिन ठाकुरगंज में हटिया भी लगता है। इसे स्थगित रखा जाए। उन्होंने कहा कि चूंकि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील भी है, इसलिए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था को सुलभ तरीके से संधारण के लिए ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में लगने वाली हटिया स्थगित रहेगी।