Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

क़ुर्लिकोर्ट थाना क्षेत्र के जामनीगुड़ी में गैस सिलेंडर फटने से पांच घर जल कर हुए राख

Dec 19, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

रविवार की दोपहर कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के जामनीगुड़ी गांव में घर में रखे सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अगलगी में तीन रसोई घर समेत पांच घर जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों के दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगलगी की घटना के संबंध कनकपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के प्रतिनिधि मो सोहेल अख्तर उर्फ राजा ने बताया कि रविवार को दिन के करीब 01 बजे जामनीगुड़ी निवासी शमीम आलम के रसोई में रखा गैस सिलेंडर लीक हो जाने से आग लग गई व गैस सेलेण्डर ब्लास्ट हो गया। जिससे शमीम आलम, शाहनवाज आलम, एनामुल हक, सोएब आलब, सलमू का रसोई घर समेत पांच घर जल गए। घर में रखा कीमती सामान, चावल, धान, कपड़ा भी जलकर राख हो गया।
वहीं दूसरी ओर कुर्लीकोर्ट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर कुर्लीकोर्ट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। नुकसान का आकलन के साथ साथ अगलगी घटना की सारे विन्दुओं की जांच कर वरीय पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी।
इस संबंध में अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि उक्त अगलगी की घटना की सूचना मिली है। संबंधित राजस्व कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के निर्देशानुसार पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!