सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कटिहार रेल डिविजन के द्वारा रेलयात्रियों की कमी का बहाना बना कर बंद की गई सिलीगुड़ी कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर से आगामी 4 मार्च से पटरियों पर दोड़ेगी। विभिन्न रेल संगठनों ने पूर्वोतर सीमांत रेलवे के इस निर्णय का विरोध किया था और आन्दोलन की धमकी दी थी जिसके बाद मंगलवार को जारी आदेशानुसार 15720 सिलीगुड़ी – कटिहार इंटर सिटी एक्सप्रेस 04 मार्च से तो 15719 कटिहार- सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस 05 मार्च से वापस परिचालित होगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के दोबारा परिचालन की सूचना से ठाकुरगंज के रेलयात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न सरकारी, व्यापारिक, निजी आदि कार्यो से सुबह के वक्त सिलीगुड़ी, बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार आदि स्थानों पर जाने वाले पैसेंजरों के चेहरे पर ख़ुशी देखी जा रही है। ठाकुरगंज के रेलयात्रियों ने एन एफ रेलवे के इस निर्णय का स्वागत करते हुए बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के दोबारा परिचालन शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगा।