बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सोमवार को प्रखंड ठाकुरगंज में कोरोना टीकाकरण महा-अभियान के तहत कुल 33 वैक्सीनेशन सेंटर में पात्र लाभार्थियों को कोविड 19 का वैक्सीन दिया जाएगा। इस दिन ठाकुरगंज प्रखंड में रिकार्ड 06 हजार पांच सौ लोगों को कोरोना का डोज दी जाएगी। इसके लिए प्रखंड प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू पुरी कर ली हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर वैक्सीनेशन को सफल बनाने की रणनीति को अंतिम रूप भी दे दी गई हैं। इस बावत पीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि अधीनस्थ स्वाथ्यकर्मियों को टीकाकरण स्थल, टीम गठन, लोगों को प्रेरित करना, प्रतिनियुक्त कर्मियों की ससमय उपस्थिति, वैक्सीनेशन व डाटा इंट्री की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कोरोना टीकाकरण महा अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित हाईस्कूल परिसर में संचालित मॉडल स्कूल भवन में फर्स्ट डोज व सेकेंड डोज लेने वाले लोगों के लिए अलग- अलग काउंटर बनाए गए हैं। साथ ही प्रखंड में कार्यरत शिक्षक जो पहला डोज ले लिए हैं, इन्हें दूसरे डोज देने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भवन में व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावे प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में कोविड 19 वैक्सीन के डोज देने के लिए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ठाकुरगंज में स्थित उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में 400 व प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में 200 तथा नगर पंचायत पौआखाली के स्वास्थ्य केंद्र में 150 योग्य लोगों को वैक्सीन कीह व्यवस्था की गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के कुकुरबाघी पंचायत के उमवि गन्धुगच्छ में 200 , भातगांव पंचायत के प्रावि नेगड़ादुबा में 200 व पंचायत भवन भातगांव में 200 , बेसरबाटी पंचायत के पंचायत सरकार भवन बेसरबाटी में 200, चुरली पंचायत के नया प्रा. वि. खटखटी में 200 व मदरसा सियालडांगा में 200, कनकपुर पंचायत के उमवि बडोबंग्ला में 200 व मदरसा जामनीगुड़ी में 200, सखुआडाली पंचायत के उमवि बालूबाड़ी में 200 व उमवि गुंजरमारी में 200, पथरिया पंचायत के प्रावि धापोडांगी में 200, पटेश्वरी पंचायत के उमवि खरना में 200 व उच्च विद्यालय सोनाचांदी में 200, छैतल पंचायत के उमवि दोगच्छी व नया प्राथमिक विद्यालय तेतुलगुड़ी में, दुधौंटी पंचायत के उमवि दुधौंटी में 200, भोगडाबर पंचायत के उमवि हजारी में 150 व प्राथमिक विद्यालय माटिकुरा में 150, जिरनगच्छ पंचायत के सामुदायिक भवन ओल्डमेची में 200 व पंचायत भवन में 200, तात्पौआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय साबोडांगी में 200, दल्लेगांव पंचायत के उमवि अन्डाबाड़ी में 200 व नया प्रावि दल्लेगांव पूरब टोला में 200, बरचौन्दी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में 200, खारुदह पंचायत के पंचायत भवन में 150, मालिनगांव पंचायत के उमवि राजागांव में 200, बन्दरझुला पंचायत के उमवि बन्दरझुला में 200, डुमरिया पंचायत के पंचायत भवन में 150, रसिया पंचायत के पंचायत भवन में 200 तथा भोलमारा पंचायत के पंचायत सरकार भवन सरायकुड़ी में 200 कुल 6500 पात्र लाभार्थियों को कोविड19 की वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावे टीका एक्सप्रेस के द्वारा रसिया पंचायत के कठारो मदरसा में भी 200 योग्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।