शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी कई कार्यक्रम
किशनगंज जिला स्थापना दिवस समारोह आयोजन हेतु जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारी, जिला के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। बैठक में जिला सामान्य प्रशाखा प्रभारी पदाधिकारी, रंजीत कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को प्रत्येक वर्ष किशनगंज जिला स्थापना दिवस मनाया जाता है। पिछले वर्ष कोविड महामारी के कारण समारोह आयोजन स्थगित रहा, परंतु सभी कार्यालय, बैंक व प्रतिष्ठान की सजावट तथा स्वच्छता कार्यक्रम किया गया था।
इस वर्ष जिला स्थापना के 32 वीं वर्षगांठ आयोजन हेतु तैयारी के निमित बैठक बुलाई गई है। राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हेतु राज्य सरकार के स्तर से निर्गत होने वाले गाइडलाइन की प्रतीक्षा करने व तद्नुसार समारोह आयोजन पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ। 14 जनवरी को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश प्राप्त हुआ।जिला के सभी सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान के सजावट और समाहरणालय व सर्किट हाउस आदि को नीली रोशनी के लाइटिंग द्वारा सुसज्जित करने का निर्देश प्राप्त हुआ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला स्थापना दिवस पर शिक्षा विभाग की तरफ से गांधी चौक पर गुब्बारा उड़ाने, बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरुद्ध संदेश तथा स्वच्छता संबंधी शपथ ग्रहण करवाने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज तथा नगर निकाय बहादुरगंज, ठाकुरगंज और पौवाखाली को निर्देश दिया गया कि सभी नगर निकाय में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाएं। सभी कार्यालय प्रधान अपने कार्यालय में साफ सफाई कराएंगे। विशेष रक्त दान शिविर हेतु सिविल सर्जन और रेडक्रॉस सोसायटी को निर्देश दिया गया। सभी कार्यालय प्रधान को अपने अधीनस्थ कर्मियो और पदाधिकारियों से रक्तदान में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम खगड़ा स्टेडियम और टाउन हॉल में आयोजित करने हेतु राज्य सरकार के दिशानिर्देश के बाद निर्णय लेने हेतु अगली बैठक में प्रस्ताव पर सहमति हुई तथा आमंत्रित सदस्य के प्रस्ताव पर भी अगली बैठक में चर्चा करने पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ।