बीरबल महतो, सारस न्यूज़, कद्दूभिट्ठा।
शराब तस्करी को ले छापेमारी करने गई एसएसबी एवम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक घर से 15 कार्टन चायनीज सेब बरामद किया है। इस घटना को देखकर खुद पुलिस एवं एसएसबी भी चकित रह गई। इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को एसएसबी कद्दूभिट्ठा एवम जियापोखर पुलिस शराब तस्करी को लेकर क्षेत्र में छापेमारी अभियान में निकली थी। वहीं जियापोखर थानाक्षेत्र के मिर्चानबस्ती में छापेमारी के दौरान एक घर में झोले व बोरे की काफी संख्या देखकर तलाशी ली गई तो उसमें 15 कार्टून चायनीज सेब बरामद हुआ। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। एसएसबी की ओर से इस कार्रवाई का नेतृत्व कद्दूभिट्ठा कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने किया जबकि जियापोखर पुलिस की ओर से एएसआई रामजी पासवान पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान में शामिल रहे।
