शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल 19 वी वाहिनी मुख्यालय पावर हाउस में गुरुवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। ड्यूटी के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले पुलिस जवानों की याद में मनाए जा रहे इस दिवस पर 19 वी बटालियन में कार्यक्रम आयोजित कर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, पुलिस स्मृति दिवस मनाए जाने को लेकर सीआरपीएफ की बहादुरी का एक किस्सा है। जो इस प्रकार है:-
आज़ के दिन लगभग 59 साल पहले लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख में हॉट स्प्रींग पर तैनात किया गया था। कंपनी को टुकड़ियाें में बांटकर चौकसी करने के लिए कहा गया था, जब 21 जवानों की एक टुकड़ी गश्त कर रही थी तभी चीनी फ़ौज ने इस टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया था। मातृभूमि की रक्षा में हमारे 10 जवान शहीद हो गए थे, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के इन बहादुर जवानों के बलिदान को देश के सभी केन्द्रीय पुलिस संगठनाें व राज्यों की सीविल पुलिस द्वारा पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। 19 वी वाहिनी के कमाण्डेंट मितुल कुमार, द्वितीय सेनानायक जय प्रकाश, उप कमाण्डेंट रविकान्त द्विवेदी, चिकित्सा कमेंडेन्ट सी० के० दास आदि अधिकारी गन शामिल थे