Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19 वीं वाहिनी के 20वीं वर्षगांठ पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

Dec 27, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी के डीआईजी अमित कुमार बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद। सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज ने अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर ठाकुरगंज पावर सब स्टेशन के समीप बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज के नए भूमि अधिग्रहित परिसर में उत्सवी वातावरण गजब का रहा। स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी के सीमांत मुख्यालय रानीडांगा (सिलीगुड़ी) के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के अमित कुमार मौजूद रहे। इनके अलावे बटालियन के कार्यवाहक कमान्डेंट जयप्रकाश, उप सेनानायक डॉ भरत कुमार चौधरी, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) डॉ.सुमित चौरसिया आदि एसएसबी के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ केक काटकर किया गया। इसके बाद उमवि बैरागीझाड़ के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत पर नृत्य कला की प्रस्तुति दी गई। वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट जयप्रकाश ने 19 वीं वाहिनी की 20 वीं सालगिरह पर बोलते हुए स्वागत संबोधन किया और कहा कि सर्वप्रथम 19 वीं वाहिनी की स्थापना 2001 अररिया जिला के बथनाहा में हुआ था। उसके बाद 19 वीं बटालियन सिक्किम की राजधानी गंगटोक में कार्य की और 2014 से ठाकुरगंज में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बटालियन के 28 एसएसबी जवानों को अच्छे कार्यों के लिए एसएसबी के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है।

वहीं कार्यक्रम में चार चांद लगाने को लेकर सिलीगुड़ी फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी से दीपंकर चटर्जी के नेतृत्व में पहुंचे जज बेंड पार्टी की टीम ने देशभक्ति गीतों पर तथा सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय व अन्य स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। इसके उपरांत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गत छः दिनों से शहीद मनिकन्दन पी के स्मृति में चलाए गए खेलकूद प्रतियोगिता के सीमावर्त्ती क्षेत्र के प्रतिभागी विजेता स्कूल के टीमों व छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस दौरान 19 वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती इलाके के किसानों के बीच जरूरी कृषि उपकरण यंत्र वितरित किए गए। स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन उमवि के प्रधानाध्यापक मो जहाँगीर आलम ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आदित्य कुमार झा, ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंहा के अलावे कई विद्यालय के प्रधान शिक्षक, स्कूली छात्र-छात्राएं के अलावे बटालियन के अधिकारी, बल कर्मी व इनके परिजन तथा सीमावर्त्ती क्षेत्र के किसान व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!