बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
रविवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के समवाय पाठामारी के परिसर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्घघाटन वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जयप्रकाश एवं स्थानीय ग्राम पंचायत दल्लेगांव के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस दौरान पाठामारी समवाय प्रक्षेत्र के कालूघाट, डांगीगच्छ, तेलीभिट्ठा, धुमगढ़, धोबीभिट्ठा, पाठामारी हाट आदि सहित सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांवों के करीब 200 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में एसएसबी के चिकित्सक डॉ सुमित चौरसिया सहायक कमांडेंट चिकित्सा के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच करते हुए निःशुल्क दवा भी वितरित किए गए। निर्धारण इस दौरान सहायक कमांडेंट चिकित्सा डॉ सुमित चौरसिया ने कहा कि इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी सिर्फ सीमा की चौकसी व देश की सुरक्षा ही नहीं करती है बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र के सीमावासियों के स्वास्थ्य हितों का भी ख्याल रखती है। इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने सीमावासियों से जाड़ेके मौसम में जरूरी एहतियात बरतने की चिकित्सीय सलाह भी दी।
इस मौके कार्यवाहक कमान्डेंट जयप्रकाश ने कहा कि एसएसबी भारत की एक अनमोल पारा मिलिट्री फोर्स है जो भारत-नेलाल तथा भारत-भूटान सीमा पर बसे लोगों के सुख-दुख में भी साथ निभाता है। सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व एसएसबी का मूलमंत्र है। जो हमारी प्रेरणा भी है और शक्ति भी। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित सीमावर्त्ती गांव के लोगों की गरीबी व पिछड़ेपन को दूर करने की क्षमता तो हमारी नहीं है, मगर यह आप लोगों की पीड़ा और दुख को बांटने का हमारी ओर से एक छोटा प्रयास है। इस दौरान स्थानीय पंचायत दल्लेगांव के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, एसएसबी जवान व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।