बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार की आशंका को देखते हुए नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित भातढाला पार्क 31 दिसंबर से दो जनवरी तक पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वन प्रक्षेत्र, किशनगंज के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमानाथ दुबे ने बताया कि गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार एवं ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार द्वय अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति पर राज्य स्तरीय बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कोविड-19 के नए वेरियंट ओमीक्रोन के संक्रमण के प्रसार एवं आनेवाले नववर्ष 2022 की पूर्व संध्या तथा प्रथम दिवस को होनेवाले आयोजन एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए आंशिक संशोधन किया गया है। इसी संशोधन के तहत प्रखंड के एकमात्र भातढाला पार्क को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक समेत किसी भी आयोजन में गृह विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिशा निर्देश, जिसमें मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत भीमबालिश में हर वर्ष पहली जनवरी को आयोजित होनेवाले पिकनिक स्थल में किसी तरह की कोई दुकान नहीं लगाई जाएगी। गृह विभाग का स्पष्ट आदेश है। आदेश के उल्लंघन तथा नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत आवश्यक कार्रवाई भी की जा सकती है।