सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज 19 वीं वाहिनी की बी समवाय धनतोला एवं वाह्य सीमा चौकी बिहारीटोला द्वारा कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के निर्देशन पर संयुक्त गश्त के दौरान भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 126/9 से 100 मीटर की दूरी (भारत की ओर) डोरिया गाँव के समीप से 06 बोड़ा खाद्य के साथ एक तस्कर को एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। जो इस खाद को अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जा रहा था। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत तस्कर को खाद के साथ कस्टम विभाग कार्यालय ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
