Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

9.16 करोड़ की लागत से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर बनेगा 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज।

Apr 17, 2023 #रेलवे

सारस न्यूज, किशनगंज।

अमृत भारत स्टेशन योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। अमृत भारत स्टेशन के तहत रेल प्रमंडल कटिहार अंतर्गत चिन्हित रेलवे स्टेशनों का फिर से विकास किया जा रहा है। इसके तहत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण किया जाना है। इसके तहत रेलवे स्टेशन रोड को चौड़ा, पैदल मार्ग बनाना, पार्किंग एंव समुचित प्रकाश की सुविधा आदि यात्रियों की सुविधा का विकास करना शामिल हैं। इसी क्रम में कटिहार रेल प्रमंडल की इंजीनियरिंग विभाग की ओर से 9.16 करोड़ की प्राक्कलित राशि से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए कटिहार रेल प्रमंडल के इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा क्यू ई-निविदा आमंत्रित की गई है। अनुमान है कि माह मई 2023 में ही फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म की दूरी और पूर्वी-पश्चिमी छोर आने जाने के लिए लाइन पार करने की मजबूरी से मुसाफिरों को राहत मिलेगी। फुट ओवर ब्रिज के बनने से यात्रियों को होने वाली असुविधा से मुक्ति मिल सकेगी, साथ ही प्लेटफार्म को पार करने के लिए लंबा रास्ता नहीं तय करना पड़ेगा।

वहीं रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कटिहार रेल प्रमंडल अंतर्गत अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना की तहत चिन्हित हल्दीबाड़ी, जलपाईगुड़ी, कालियागंज एवं दालखोला रेलवे स्टेशन में भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन सहित सालमारी, कालियागंज, हल्दीबाड़ी, अलुआबाड़ी रोड, जलपाईगुड़ी, दालखोला, समसी, कुमेदपुर, भालुका रोड एवं हरिश्चंद्रपुर में कुल 7.85 करोड़ की राशि से लिफ्ट का प्रोविजन के लिए भी ई-निविदा आमंत्रित की गई है।

बताते चलें कि कटिहार रेल मंडल अंतर्गत 15 रेलवे स्टेशन ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के अलावा किशनगंज, बारसोई, मालदा कोर्ट, समसी, कुमेदपुर, सालमारी, लाभा, कलियागंज, हल्दीबाड़ी, भालुका रोड, अलुआबाड़ी रोड, जलपाईगुड़ी, दालकोला एवं हरिश्चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!