सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
स्वर्ण जीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा-निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर “ए” समवाय धनतोला के जवानों की विशेष नाका पार्टी द्वारा गौवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए, भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 127 से 01 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) पर, समय 08:30 बजे 07 गौवंश जब्त किए गए। इसमें 04 गाय (भूरी) और 03 बैल (सफ़ेद) शामिल हैं।
हालांकि, तस्कर भागने में सफल हो गए। यह गौवंश नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाए जा रहे थे। जब्त किए गए सभी गौवंशों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ पुलिस स्टेशन दिघलबैंक को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
