राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-922) पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। किशनगंज से प्रयागराज जा रही एक कार बीच सड़क पर खड़े पंचर डंपर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, किशनगंज जिले के कुर्ला कोर्ट थाना क्षेत्र के लोधाबारी गांव के छह लोग कार में सवार होकर प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे। रात के समय जब उनकी कार कठार खुर्द गांव के पास पहुंची, तो सड़क के बीचों-बीच एक पंचर डंपर खड़ा था, जिससे कार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतकों और घायलों की पहचान, इस हादसे में—
- फुलेश्वरी देवी (50 वर्ष) – डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
- शत्रुघ्न राजभर (35 वर्ष) – बक्सर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गंभीर रूप से घायल चार लोगों में शामिल हैं:
- सरली देवी (50 वर्ष) – मंटू राजभर की पत्नी
- आशा देवी (32 वर्ष) – गणेश राजभर की पत्नी
- रेणु कुमारी (23 वर्ष)
- मुनारूल (35 वर्ष) – कार चालक
सभी घायलों को पहले बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने जब्त किया वाहन: दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार एवं डंपर को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बीच सड़क पर खड़ा पंचर डंपर ही हादसे की मुख्य वजह बना। इसी रास्ते से दो अन्य गाड़ियां सुरक्षित निकल गईं, लेकिन यह कार डंपर से टकरा गई।
