सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
कुर्लीकोट थानाक्षेत्र में तीन लाख 13 हजार रुपए की छिनतई के मामले में पुलिस टीम ने सत्तर हजार रुपए बरामद किए हैं, लेकिन दोनों आरोपी अब तक फरार हैं। इस संबंध में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी सागर कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव पराशर के नेतृत्व में गठित टीम ने बंगाल पुलिस के सहयोग से फाटापोखर, बंगाल में आरोपी वीरू ग्वाला के घर पर छापेमारी कर 70 हजार रुपए बरामद किए।एसडीपीओ टू ने बताया कि पांच दिन पहले कुर्लीकोट थानाक्षेत्र के पीपरीथान चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने शिक्षिका अन्ना सोरेन से तीन लाख 13 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए अपराधियों की पहचान वीनु ग्वाला (40) और वीरू ग्वाला (35) के रूप में हुई। इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार, पाठामारी आनंद कुमार, और अनुसंधानकर्ता अंजनी तिवारी लगातार फाटापोखर में अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रहे थे। गुरुवार को पुलिस टीम को छिनतई के सत्तर हजार रुपए बरामद करने में सफलता मिली है। दोनों आरोपी अभी भी फरार हैं और संगठित छिनतई गिरोह के सदस्य हैं। इनके खिलाफ बंगाल,असम और बिहार के कई थानाक्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। ठाकुरगंज थाने में भी दोनों के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।
