सारस न्यूज़ ठाकुरगंज।
श्री राम भक्त मंडल ठाकुरगंज द्वारा आगामी 6 अप्रैल को श्री राम नवमी शोभायात्रा को लेकर श्री राम जानकी मंदिर, ठाकुरगंज में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनिल महाराज ने की, जबकि संचालन का कार्य सचिव चंद्रकांत गौतम ने किया।
बैठक में राम नवमी शोभायात्रा को भव्य और सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। तय किया गया कि स्थानीय बच्चे राम दरबार और राम सेना के रूप में झांकी प्रस्तुत करेंगे। भक्तों के लिए क्लब मैदान, ठाकुरगंज में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, मैन रोड, मस्तान चौक, डाकघर रोड, सोनार पट्टी, मैन रोड, रेलवे गेट, भीम बलिश होते हुए क्लब मैदान में संपन्न होगी। प्रत्येक घर में ध्वज (झंडा) लगाया जाएगा, और मुख्य चौराहों पर पताका स्थापित की जाएगी।
बैठक में कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए संचालन समिति का गठन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, बिजली सिंह, राजेश करणानी, अनिल महाराज, अरुण सिंह, दिलीप यादव, सकल देव पासवान, कौशल यादव, पार्षद अमित सिन्हा, बबलू दास, मयंक शांडिल्य, अतुल सिंह, चंद्रकांत गौतम, आलोक यादव, बिट्टू साह, संजीव साह, चंदना मजूमदार, अनामिका दास, नरेश साह, राहुल पासवान, पुष्पराज सिंह, शांतु मंडल, अभय महतो, आनंद गोस्वामी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
