शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ठाकुरगंज आगमन के दौरान बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने ध्यानपूर्वक सभी समस्याओं को सुना। मुलाकात के बाद मंत्री नीरज कुमार बबलू ने ठाकुरगंज के प्रसिद्ध ऐतिहासिक हरगौरी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के साथ जिला पार्षद निरंजन राय,भातगांव के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व अन्य स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। मंदिर परिसर में मंत्री को पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने हरगौरी मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट स्वरूप प्रदान किया।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने भी अपने पंचायत की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री नीरज कुमार बबलू ने हरगौरी मंदिर की ऐतिहासिकता और महत्त्व के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा,”मैं लंबे समय से इस मंदिर में आने का विचार कर रहा था। आज यहां आकर बहुत अच्छा लगा।
