शशि कोशी रोक्का, किशनगंज ब्यूरो।
किशनगंज जिलाधिकारी सह समाहर्ता तुषार सिंगल के निर्देश पर ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रोस्टर के अनुसार राजस्व कर्मचारी के द्वारा लगाया जा रहा है राजस्व शिविर आम जनों के कार्य का पंचायत स्तर पर ही हो रहा है निष्पादन। ग़ौरतलब हों कि अंचल अंतर्गत हल्का क्षेत्रों से राजस्व वाद तथा नामांतरण एल०पी०सी० आधार सीडिंग आदि कार्य के निष्पादन ससमय होने पर व अंचल स्तर पर राजस्व कर्मचारियों के स्तर से लंबित कार्य ससमय निष्पादन, अग्रसारण में तेजी लाने हेतु जिले के सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने अंचल क्षेत्र में राजस्व कर्मचारी के माध्यम से राजस्व शिविर लगाकर आम जनों की समस्या का समाधान करने का जिलाधिकारी सह समाहर्ता तुषार सिंगल के द्वारा आदेश दिया गया है। निर्धारित तिथि को हल्का क्षेत्र व पंचायत क्षेत्र में होने वाले राजस्व शिविर में निम्नलिखित राजस्व वाद का जांच कर निष्पादन किया जाएगा जिसमें 01.नामांतरण वाद, 02.एल०पी०सी० 03.राजस्व लगान वसूली, 04.आधार सीडिंग,05. भूमि मापी,06. अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत लाभुकों को भूमि सर्वेक्षण,07. भूमि अतिक्रमण के मामले 08. भूमि विवाद से जुड़े मामले,09. सरकारी भूमि चिन्हित करना,10. पंचायत सरकार भवन एवं अन्य विभागों द्वारा मांगी जा रही भूमि को चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करना,11. परिमार्जन एवं अन्य राजस्व कार्य से संबंधित मामले को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अंचल के राजस्व कर्मचारी अपने अपने पंचायत में रोस्टर के अनुसार राजस्व शिविर के माध्यम से कार्य का निष्पादन करेंगे यह राजस्व शिविर जुलाई 2024 से अगस्त 2024 में हल्कावर/ पंचायतवार रोस्टर तैयार किया गया है जिसके तहत संबंधित हल्का क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी एवं उनके सहयोगार्थ उसे पंचायत के पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। वहीं इस संबंध में ठाकुरगंज के अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के ज्ञापांक 1382 के आलोक में सभी राजस्व कर्मचारी को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में राजस्व शिविर लगाकर जनता का समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया है,एवं हल्का क्षेत्र के हल्का मुख्यालय/पंचायत सरकार भवन/सामुदायिक भवन में स्थल चिन्हित कर सुबह 10:00 बजे से पूर्वा से 05:00 अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर अंचल अंतर्गत हल्का क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है,आमजनों से अपील है कि उक्त राजस्व शिविर में पहुंचकर अपनें-अपने कार्य का निष्पादन जरूर करें।