सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
किशनगंज के पुलिस कप्तान सागर कुमार ने अर्राबाड़ी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में उपलब्ध सभी अभिलेखों एवं पंजियों की जांच की और संधारण में पाई गई त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया। साथ ही, लंबित मामलों, न्यायालयी कार्यों एवं दागियों की समीक्षा कर उनके त्वरित निष्पादन के आदेश दिए। फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा, थाना प्रभारी कुणाल कुमार सहित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को अनुसंधान कार्यों की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने अर्राबाड़ी थाना के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया और संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तेज-तर्रार और “सिंघम” अंदाज में पहचाने जाने वाले एसपी सागर कुमार का यह निरीक्षण थाना प्रशासन में सुधार और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
