Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में जन सुराज पार्टी के प्रो. नसीम अख्तर ने आयोजित की इफ्तार पार्टी, सैकड़ों रोज़ेदारों ने की शिरकत।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

रमज़ान-उल-मुबारक के 22वें रोज़े के मौके पर जन सुराज पार्टी के राज्य कोर कमेटी सदस्य एवं अररिया जिला प्रभारी प्रोफेसर नसीम अख्तर ने रविवार शाम अपने निजी आवास पर भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों रोज़ेदारों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस दौरान ठाकुरगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल बारी, पटेशरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही, समाजसेवी जकी अनवर समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इफ्तार से पहले सभी रोज़ेदारों ने सामूहिक रूप से देश में अमन-चैन, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!