शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के जियापोखर थाना की डायल 112 की टीम ने मानवता और कर्तव्य की अद्वितीय मिसाल पेश की है। कद्दूभिट्टा की गर्भवती महिला कविता देवी, जो रात 2 बजे के करीब प्रसव पीड़ा से परेशान थीं और बार-बार एम्बुलेंस बुलाने के बावजूद कोई मदद नहीं पहुंच पा रही थी, को थाना की टीम ने समय पर सहायता दी। एसआई अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कविता देवी को तुरंत ठाकुरगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां पहुंचने के 5 मिनट बाद उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों के अनुसार, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इस मदद के लिए कविता देवी और उनके परिवार ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।