सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रमंडल स्तरीय पुरस्कार समारोह सह FPLMIS उन्मुखीकरण कार्यशाला में ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दो एएनएम और दो आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के तहत किया गया था। सम्मान समारोह पूर्णिया के खुश्कीबाग स्थित होटल आदित्य में आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धियां:
एएनएम मिनिता राय (हुलहुली): जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के दौरान अधिकतम पात्र व्यक्तियों को निरोध (कंडोम) वितरित किया, जिससे उन्होंने किशनगंज जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्भनिरोधक मौखिक गोलियां वितरण में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एएनएम नीतू कुमारी (गलगलिया): परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत एमपीए-अंतरा इंजेक्शन की निर्धारित खुराक अधिकतम मात्रा में प्रदान की।इसके चलते किशनगंज जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
आशा कार्यकर्ता:
उषा देवी और इराक़ी बेगम को भी परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
ठाकुरगंज सीएचसी प्रभारी ने दी बधाई:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के प्रभारी डॉ. अखलाकुर रहमान ने सभी सम्मानित स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान जिले के लिए गर्व की बात है। इससे नव-नियुक्त एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों को मिलेगा बढ़ावा:
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को भविष्य में भी सम्मानित किया जाएगा, ताकि जनसंख्या नियंत्रण एवं स्वास्थ्य सेवा में सुधार हो सके।
