सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
हाइवे गश्ती वाहन में लगी ऑटोमेटिक चालान मशीन से जुर्माना लगाने की प्रक्रिया की हुई शुरुआत।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार की मौजूदगी में हाईवे गश्ती वाहन द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने और एनएच पर लापरवाही से वाहन चलाने वाले 15 चालकों पर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर इस मुहिम की शुरुआत की गई।
गौरतलब है कि हाईवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए बिहार राज्य के सभी जिलों में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन भेजे गए हैं। इसी क्रम में किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में लगभग 25 किलोमीटर हाईवे क्षेत्र कवर होने के कारण बहादुरगंज थाना को लगभग तीन माह पूर्व पुलिस अधीक्षक किशनगंज द्वारा ऑटोमेटिक आधुनिक मशीनों से लैस हाईवे गश्ती वाहन उपलब्ध कराया गया था।
वाहन के प्रभावी संचालन के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बहादुरगंज थाना में तैनात दो अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए पटना भेजा गया था, ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर हाईवे पर निगरानी रख सकें और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर सकें। इसके साथ ही हाईवे क्षेत्र में होने वाली लूटपाट, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर भी पूर्ण रूप से रोकथाम की जा सके।
इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी किशनगंज राजेश कुमार की मौजूदगी में बहादुरगंज थाना पुलिस द्वारा ठाकुरगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच-327 पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 15 चालकों के खिलाफ ऑटोमेटिक मशीन से चालान काटकर हाईवे पेट्रोलिंग अभियान की शुरुआत की गई।
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हाईवे पेट्रोलिंग वाहन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सुरक्षा प्रदान करना है। इसके तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ऑटोमेटिक मशीन द्वारा ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। साथ ही, सड़क दुर्घटनाएं या किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं होने पर पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई करने में सुविधा मिलेगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, एसआई रामलखन चौधरी, पीएसआई प्रिंस कुमार, उत्तम कुमार, अर्चना कुमारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
