Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इर्द मिलाद-उन-नबी एवं विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

किशनगंज: इर्द मिलाद-उन-नबी एवं विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज बहादुरगंज थाना परिसर से नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आमजन से आपसी सौहार्द बनाए रखने और दोनों पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

फ्लैग मार्च बहादुरगंज थाना परिसर से शुरू होकर शिव मंदिर चौक, हॉस्पिटल चौक, रजिस्ट्री ऑफिस, झांसी रानी चौक, बमभोला चौक, कॉलेज चौक, एलआरपी चौक होते हुए पुनः थाना परिसर पर समाप्त हुआ। इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी एवं बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए दोनों पर्व को शांति से मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, क्योंकि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। उपद्रव मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च के दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना या दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

इस फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई रामलखन चौधरी, अरविंद कुमार, बासुदेव उरांव, पिएसआई सावित्री कुमारी, अर्चना कुमारी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!