सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के रहमतपाड़ा में तालाब में डूबकर एक किशोरी की मृत्यु हो गई। किशोरी की पहचान रहमतपाड़ा निवासी महबूब आलम की 13 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह गांव के अन्य बच्चों के साथ घर पोताई के लिए मिट्टी निकालने तालाब पर गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई, जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची का शव गहरे पानी से बरामद किया गया। शव निकलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।