राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में एनएच-27 बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह करीब 3:00 बजे हुआ, जब तीनों युवक तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर सड़क पार कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज गति के ट्रक से टकरा गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत टाउन थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतकों की पहचान हुई
इस हादसे में कटिहार जिले के तीन युवक अपनी जान गंवा बैठे। मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- बिट्टू बोसाक (पिता – विक्रम बोसाक, निवासी – बाईसी, कटिहार)
- आदित्य नारायण (पिता – हेमंत नारायण, निवासी – महिशाल गांव, कटिहार)
- सुजल बोसाक (पिता – स्वामीनाथ बोसाक, निवासी – टेलता, कटिहार)
10वीं की पढ़ाई के लिए किशनगंज में रह रहे थे छात्र
मृतकों के परिजनों के अनुसार, तीनों किशनगंज के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र थे। वे जनवरी से किशनगंज में लॉज लेकर 10वीं की पढ़ाई कर रहे थे।
पुलिस कर रही जांच
टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक और उसके चालक की पहचान हो सके।
यह हादसा युवाओं में तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के बढ़ते खतरे को उजागर करता है।
