बहादुरगंज, किशनगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एल.आर.पी. चौक के समीप स्थित लक्ष्मी नारायण ट्रेडर्स में अज्ञात चोरों ने देर रात गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
रविवार सुबह जब दुकान के मालिक राम कुमार अग्रवाल ने दुकान खोलने पहुंचे, तो गेट का ताला टूटा देखकर हैरान रह गए। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि चोर दुकान में रखे करीब 8-10 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
बहादुरगंज थाना प्रभारी निशाकांत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
