सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग एसएच 99 पर समेश्वर पंचायत स्थित मिर्धनडांगी गांव के समीप चल रहे पुल निर्माण कार्य के डायवर्सन में होम पाइप नही लगाने से ग्रामीणों द्वारा आज पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर अपना आक्रोश जताने लगे। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि डायवर्सन में होम पाइप नही लगाए जाने के कारण पूरे गांव सहित खेत डूब गया है। जिस कारण जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है। वहीं ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी किशनगंज से मामले की जांच करवाकर होम पाइप लगाए जाने की मांग किए हैं। बताते चलें कि लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदियों एवं मरिया धार का जलस्तर पूरी तरह बढ़ गया है। जिससे कि नदी एवं मरिया धार किनारे बसे लोगों का जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही अगर विभाग द्वारा होम पाइप नही लगाया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा।
