Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर परिषद किशनगंज द्वारा मोहल्ला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन।

राहुल, सारस न्यूज़, किशनगंज।

स्थान: शिक्षा सुधार मध्य विद्यालय, वार्ड संख्या-01, किशनगंज


नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना तथा जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के आदेश के आलोक में नगर परिषद, किशनगंज द्वारा नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के त्वरित तथा समुचित क्रियान्वयन हेतु दिनांक 15 अप्रैल 2025 को वार्ड संख्या 01 स्थित शिक्षा सुधार मध्य विद्यालय के प्रांगण में मोहल्ला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह संवाद कार्यक्रम मोहिउद्दीनपुर, कॉलेज रोड, पिलखाना, पठारबस्ती एवं कौवा बस्ती के निवासियों के साथ आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री रविशंकर तिवारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज द्वारा की गई।

कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक द्वारा नगर परिषद किशनगंज के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी मोहल्लावासियों को दी गई। साथ ही, उपस्थित नागरिकों ने अपने-अपने मोहल्लों से संबंधित समस्याओं एवं आवश्यकताओं को साझा किया। इन सभी सुझावों एवं शिकायतों को औपचारिक रूप से दर्ज कर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री जमशेद आलम, नगर प्रबंधक श्री मनोज भारती, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी श्री स्वरूपम राज, नगर परिषद किशनगंज के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

उपस्थित प्रमुख नागरिकों में सबीना खातून, शराफत हुसैन, सूफिया खातून, नसीमा खातू, आलम मोहम्मद, बाबर, सरफराज हुसैन, उस्मान गनी, ललित कुमार राय, चंदा देवी सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन एवं जन समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक ठोस पहल करना था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!