सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
नेपाल में आर्थिक संकट और इसके चलते बढ़ी बेतहाशा महंगाई का असर सीमावर्ती बाजारों में दिखने लगा है। पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, रक्सौल आदि जिले से सटे बाजार में नेपाली ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। बीते एक सप्ताह में 20 से 25 प्रतिशत तक कारोबार बढ़ा है। नेपाल के लोगों का कहना है कि पिछले एक माह में नेपाल में महंगाई आसमान छूने लगी है। पहले जिन सामान की खरीदारी के लिए भारतीय लोग नेपाल आते थे, हमें यहां आना पड़ रहा है। इसमें काजू, किशमिश, सुपारी, गरम मसाला, मखाना, सूखा मेवा, चप्पल आदि है। नेपाल में इनकी कीमत दोगुनी तक बढ़ गई है। सिकटा के व्यापार संघ से जुड़े कपड़ा व्यवसायी प्रदीप का कहना है कि पहले 12 से 15 लाख प्रतिदिन व्यवसाय होता था। अब 22 से 25 लाख हो गया है।
सीतामढ़ी के सोनबरसा, भिट्ठामोड़ सुरसंड, बैरगनिया, किशनगंज के ठाकुरगंज, गलगलिया, कादोगांव, दिघलबैंक सहित अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाली ग्राहकों की भीड़ तीन गुना तक बढ़ गई है। ठाकुरगंज, गलगलिया आदि बाजारों के व्यापारी बताते हैं कि किराना सामान की खरीदारी ज्यादा हो रही है। अन्य दिनों की अपेक्षा बिक्री बढ़ गई है। पहले जो नेपाली ग्राहक सरसों का तेल एक लीटर खरीदकर ले जाते थे, उनमें से अधिकतर पांच लीटर ले जा रहे हैं।
रक्सौल में भारतीय मुद्रा में पान मसाला 18 रुपये में मिलता है, जबकि नेपाल में 30 रुपये में है। यहां चावल 60 से लेकर 130 रुपये प्रति किलो है, वही नेपाल में 100 से लेकर 200 में बिक रहा। अन्य खाद्य वस्तुओं का हाल कुछ ऐसा ही है। हाल के कुछ दिनों में दाम में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते रक्सौल में नेपाली ग्राहकों की संख्या बढऩे के साथ वे खरीदारी भी ज्यादा कर रहे। कई तो तस्करी में लग गए हैं। साइकिल पर सामान लादकर ग्रामीण रास्तों से आते-जाते हैं। रक्सौल टेक्सटाइल्स चैंबर आफ कामर्स के सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापार में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं तस्करी रोकने के लिए इंडो नेपाल सीमा पर मुस्तैद एसएसबी काफी सतर्कता बरत रही है। एक एसएसबी अधिकारी ने बताया कि खाद्य सामग्री की तस्करी बढऩे की आशंका है। इसे लेकर सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को अलर्ट किया गया है।